विद्यापतिनगर। थाना अंतर्गत विद्यापतिधाम सन्यासी टोल में नहाने के लिए मोटर का तार स्वीच में लगाते ही महिला की करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन किसी तरह से दौड़ रही करंट वाले तार को हटाकर महिला को जैसे ही अस्पताल लिए जा रहे थे, वैसे ही उसकी मौत हो गई। अचानक हुई महिला की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मोटर का तार लगाने के दौरान हुआ हादसा बुधवार की सुबह करीब 7 बजे साहिट पंचायत के सन्यासी टोल वार्ड 5 निवासी मिथलेश गिरि की पत्नी सुशीला देवी 48 ने मोटर चलाने के लिए गई थी। जैसे ही उन्होंने मोटर के तार लगाए कि वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। इनको देख परिजन किसी तरह तार को हटाकर उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे कि उनकी मौत हो गई। अचानक हुई परिवार की महिला की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं।