विद्यापतिनगर। बिहार की नीतीश सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है, बिहार में चारों ओर अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन हो रही हत्या, लूट एवं छिनताई से बिहार की जनता डरी-सहमी हुई है, उक्त बातें शुक्रवार को थाना क्षेत्र से सटे मधैपुर में दो दिन पूर्व हुए मुर्गी व्यवसाई हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे बिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान राजद-जदयू सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है, व्यवसायी से लेकर आम नौकरी पेशा लोग अपराधियों के डर से भयाक्रांत हैं दूसरी ओर बिहार की पुलिस का अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है, अपराध रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। श्री सिन्हा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया तथा कहा कि उन्हें उचित न्याय मिल सके इसके लिए भाजपा संघर्ष करेगी। विदित हो कि बुधवार की देर शाम दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के नगरगामा पंचायत निवासी जीवछ सिंह की हत्या तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों द्वारा गोली मार कर कर दी गई थी। मौके पर अभिनाश भारद्वाज, अमित कुमार बिटटू, प्रकाश कुमार पिंटू, नरेश महतो के अलावा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद थे।
