विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आए दिन छोटी-बड़ी चोरी एवं छिनताई की वारदात सामने आती रहती है, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को ही अपना निशाना बनाया है। बीती रात अपराधियों ने विद्यापतिनगर थाना में पदस्थापित पूर्व थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार के आवास को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दरवाजा खुला देखा तो, इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में चोरों ने घर में रखे एलइडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इनवर्टर, बैटरी के साथ कई महत्वपूर्ण सामान अपने साथ उठा ले गए। आसपास के लोगों ने बताया कि पूर्व थाना अध्यक्ष का तबादला कुछ दिन पूर्व जिले के रोसरा थाना में कर दिया गया था, तब से यह मकान बंद रहता था। उधर लोगों में पुलिस के घर हुई चोरी की खबर सुनकर खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? पहले चोरों द्वारा सामान्य लोगों के घरों को निशाना बनाया जाता था, लेकिन इस बार पुलिस को ही चोरों ने अपना निशाना बनाया है।इधर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शीघ्र ही चोरी की घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
