विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी। पंप का स्टार्टर के साथ मोटर भी खराब हो गया है। जिसके कारण लोगों के घरों में पानी सप्लाई बाधित हो गया है। यह स्थिति पिछले 15 दिनों से बनी हुई है। क्रियान्वयन एजेंसी इस पर ध्यान नहीं दे रही है। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार की मुहिम को झटका लग रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का आकार धरातल पर सफल नहीं हो रहा है। गांव में पीएचइडी विभाग के द्वारा नल जल योजना का बहुत ही खराब हाल है। कभी पाइप में लिकेज तो कभी टोटी खोल कर ले जा रहे चोर तो कभी स्टार्टर जलने से पानी आपूर्ति ठप यहां के दिनचर्या में शामिल हो गया है। अब तो मोटर में भी शार्ट सर्किट होने की बात बताई जा रही है। क्रियान्वयन समिति की बदौलत पीएचइडी विभाग को सौंपा गया। पहले तो कार्य कराने में एजेंसी को ज्यादा समय लग गया। जब कार्य लेट लतीफ संपन्न हुआ तो सिस्टम की गड़बड़ी के कारण पानी सप्लाई बंद हो गया। जिस कारण लोगों को स्वच्छ पानी देने की योजना धरातल पर दम तोड़ रही है। इस संबंध में जब ऑपरेटर से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि स्टार्टर व मोटर दोनों खराब हो गया है। एजेंसी को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन वे लोग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कई टोटी भी खोल लिया गया है। पाइप में छिद्र कई जगह होने से पानी सप्लाई में लोग बाधा डाल रहे हैं।