विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी एक पिता ने अपने ही पुत्र पर गाली-गलौज, मारपीट एवं हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत पीड़ित बैकुंठ सिंह (65 वर्ष) ने बताया कि उनका पुत्र चन्दन सिंह जमीन बेचकर पैसा देने का दबाव बना रहा है, ऐसा नहीं करने पर रोजाना वह मारपीट, गाली-गलौज करते हुए घर से भागने के लिए कहता है। पीड़ित ने बताया कि उनका पुत्र कई बार जान मारने का भी प्रयास कर चुका है। पीड़ित ने इस बाबत डीएसपी नजीब अनवर को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि इससे पूर्व भी वे स्थानीय थाना विद्यापतिनगर में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी, परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
