बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता रत्न शंकर जानकारी दे रहे हैं कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना विद्यापतिनगर प्रखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। साहिट पंचायत के प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचईडी के तहत लगे जलमीनार से पिछले चार दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद हैं। नल जल योजना से जलापूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। हलांकि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा योजना को धरातल पर उतारने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है।लोग पानी को लेकर काफी परेशान हैं। ग्रामीणों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना से काफी उम्मीद थी। लेकिन दूसरी तरफ इस योजना के तहत होने वाले नल-जल योजना का काम अधर में लटका है। जिससे ग्रामीमों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। इस पंचायत के लोग पानी की आस में बैठे है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे है।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी खबर सुनें