भारत की जनवादी नौजवान सभा बिहार राज्य कमेटी की ओर से रोजगार, शिक्षा, महंगाई ,बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित तमाम मुद्दा को लेकर राज्य स्तरीय जत्था शुक्रवार को निकाला गया । जो मधुबनी, दरभंगा होते कल्याणपुर में परतापुर चौक पर उमेश महतो के स्मारक के निकट फूल माला चढ़ाया गया। जत्था में आए हुए लोग को भोला राय के नेतृत्व में सैकड़ो नौजवान फूल माला पहना कर स्वागत किया।वही परतापुर चौक पर एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसका अध्यक्षता राघवेंद्र यादव ने किया।बैठक में डीवाईएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकास झा ने केंद्र सरकार को नौजवान विरोधी छात्र विरोधी बताया ।वही कहा की यह सरकार पूंजी पति के इशारे पर देश बेचने का काम करता है। अपने वादे से मुंह मुकरने का काम किया है ।इसलिए सरकार के गलत नीतियों से आम नौजवानों के बीच में जागरूकता पैदा करके सरकार को हटाने का काम 2024 में करेंगे। यह सरकार देश में सांप्रदायिक दंगा, मंदिर और मस्जिद के नाम पर लोग को बांटना चाहता है और देश को कमजोर करना चाहता है ।वही असली मुद्दा से ध्यान ध्यान भटकाने का काम करता है। देश के अंदर में महंगाई चरम सीमा पर है इसलिए तमाम नौजवान को गोलबंद होकर सरकार के खिलाफ में आंदोलन करने की जरूरी है। मौके पर जिला मंत्री उमेश शर्मा ,जिला अध्यक्ष महेश कुमार ,मधुबनी के जिला सचिव नरेश यादव इत्यादि लोग ने संबोधित किया ।मौके पर वाल्मीकि पासवान, सुनील पासवान, सुरेंद्र पासवान, अमन कुमार ,चंदन यादव, संतोष राय ,मनोज चौधरी, शिवनाथ महतो, शिवनाथ पासवान इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद थे।