समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के बाजार स्थित पश्चिम चौक पर मरन्नासन बिजली व्यवस्था सुधार हेतु तथा कुंभकरणीय अधिकारियों को जगाने हेतु समाज सेवी भाई रणधीर करेंगे आज आत्मदाह । बताया जा रहा है कि समाज सेवी भाई रणधीर ने आत्मदाह को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी पुलिस स्टेशन अनुमंडल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी को आवेदन देकर अवगत कर 12 सितम्बर को आत्मदाह करने की घोषणा की है । उनका कहना है कि प्रत्येक दिन संध्या की समय रात भर बिजली कट कर रखा जाता है । जिससे बच्चों को पढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।साथ-साथ व्यापारियों को भी काम करने में दिक्कत होता है । तथा किसानों को दिनभर काम कर रात में आराम करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है । फिलहाल अभी परीक्षा के समय आने वाले बच्चों की पढ़ाई में काफी कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है । इस बाबत अधिकारियोंको कहने पर भी बिजली में सुधार नहीं किया जा रहा है इसीलिए कुंभकरण की तरह सोए हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को जगाने हेतु मोहिउद्दीन नगर बाजार स्थित पश्चिम चौक पर ढोलक झाल ताशा ब्रज के साथ जगाने का काम करेंगे । इस मौक काफी संख्या में दर्शक मौजुद थे ।