हृदय विदारक घटना पर परिवार समेत क्षेत्र में मचा कोहराम । मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर दियारा व बोचहा गांव में गंगा नदी की आई बाढ़ के पानी में डूब कर तीन किशोर की मौत हो चुकी है । बताया गया जा रहा है कि गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण दियारा क्षेत्र के निचले भाग में गंगा नदी का पानी भर जाने से सुल्तानपुर बोचहा गांव के अनिल महतो मंगल कुमार व संस्कार आर्यन ने स्नान करने के दरम्यान तीनों बच्चा को पानी में डूब कर मौत हो गई । ग्रामीणों के सहयोग से घंटों प्रयास के बाद तीनों शव को बाहर निकाला गया। वहीं मृतक की पहचान सुल्तानपुर गांव के रंजीत सिंह का 14 वर्षीय पुत्र संस्कार कुमार उर्फ आर्यन हैं । दुसरा उक्त गांव के ही राजकुमार राय का 10 वर्षीय पुत्र मंगल कुमार तीसरा बोचहा पंचायत के ठगन महतो के पुत्र अनिल महतो रूप में की गई है। उक्त जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।