समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के दूध उत्पादक किसानों की समस्या को लेकर अंचल किसान काउंसिल के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के समीप मदूदाबाद चौक के मुख्य पथ पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सुनील के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाल समिति के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन की गई । वही प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रबंधक का पुतला दहन किया गया । जिसकी अध्यक्षता अवधेश कुमार राय ने किये ।वहीं किसान सभा के जिला अध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि दूध की कीमत बढ़ाने एवं 2 दिनों से मिथिला दुग्ध उत्पादक द्वारा किसानों को दूध नहीं लिया जा रहा है इससे एक और जहां किसानों का दूध बर्बाद हो रहा है वहीं उनके समक्ष आर्थिक संकट भी आना शुरू हो चुका है । समिति इन गरीब किसानों को आर्थिक स्थिति को देखते हुए या तो दूध लेना शुरू करें या किसानों को उचित मुआवजा देने का काम करें । इस मौके पर अरुण कुमार यादव राम कुमार राय राम बाबू पासवान वशिष्ठ राय नीरज कुमार मृत्युंजय कुमार यादव मोहन राय आदि उपस्थित थे