मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर एसडीएम, व अन्य पधाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति बैठक की आयोजन की गई । बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने किए जबकि संचालन प्रखंड प्रमुख जवाहर लाल राय ने किये । आए हुए जनप्रतिनिधियों व अखाड़े से संबंधित संचालक को आगाह करते हुए एसडीएम सुश्री निशिकांत साहिबा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाया जाए । ताकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे । ताकि आपसी सौहार्द बना रहे। वहीं डीएसपी रवि शंकर प्रसाद ने कड़े लफ्जों में बताया कि अखाड़े सहित चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की तैनाती। वहीं कानून के उल्लंघन करने वाले लोगों को खैर नहीं चलेगी पुलिस की डंडा । पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच मोहरम संपन्न करने का दिए निर्देश । इसी उपरांत एसडीएम साहिबा समेत डीएसपी जनप्रतिनिधियों समेत कानून व्यवस्था बनाने की अपील की ।इस मौके पर एसडीएम साहिबा डीएसपी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्थानीय थाना अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद थे ।