मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय युवती को पानी में डूबने से मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि उक्त युवती अपने घर से रेलवे फाटक के समीप बकरी चरा रही थी उसी क्रम में हाथ पैर धोने के लिए, पास के गढ़े में गई , जहां पैर फिसल कर गहरे पानी में चली गई , और कुछ ही छण में डूब कर मौत हो गई । घटना की सुचना पाते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया वहीं मृतक की पहचान राजाजान पंचायत निवासी संजू सदा के 12 वर्षीय पुत्री मीना कुमारी के रूप में की गई है । उक्त जानकारी थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने दी । इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजुद थी ।