समस्तीपुर जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहिउद्दीन नगर में सोमवार को स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में प्रसव, दवा वितरण, टीकाकरण,बंध्याकरण एवं स्वच्छता संबंधी चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।