राइट टू एजुकेशन फ़ोरम, बिहार और जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में संस्था कार्यालय, अख्तियारपुर के सभा भवन में " बालिका शिक्षा चुनौतियॉ तथा समाधान"विषयक शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया एवं संचालन असंगठित खेतिहर मजदूर पंचायत के संयोजक रविन्द्र पासवान नें किया। शिक्षा संवाद में मुख्य अतिथि के रुप में राइट टू एजुकेशन फ़ोरम, नई दिल्ली शाहीन अंसारी नें कहा कि आज जरूरत है कि सरकार आधारभूत संरचना विकास के साथ विषयवार योग्य शिक्षकों की भी छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति करे तथा बालिकाओं को सुरक्षित और आनंदमयी वातावरण में पढ़ाई का माहौल दे। बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य संयोजक मोख्तारुल हक नें बताया कि सरकार के साथ सामाजिक संगठनों, पंचायतीराज संस्थाओं तथा बाल संरक्षण समिति को भी सक्रियता के साथ इस संवेदनशील मुद्दे पर एक साथ पहल करना जरूरी है, ताकि सामाजिक तानाबाना कायम रहे और हमारी बेटियां समुचित व जीवन कौशल वाली शिक्षा हासिल कर पाए।। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।