समस्तीपुर में वर्ग संचालन हेतु ऑटोमेटिक घंटी प्रणाली का उदघाटन प्रधानाचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्त के द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ गुप्त ने कहा कि महाविधालय के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में वर्ग संचालन की प्रक्रिया को आसान करने में यह प्रणाली मील का पत्थर सिद्ध होगा।महाविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष और बर्सर डॉ अशरफ अली ने कहा कि इस महाविद्यालय के वर्ग व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है l ये सब प्रधानाचार्य के अथक प्रयास से संभव हुआ है l इस smart bell यानि आटोमेटिक घंटी प्रणाली से महाविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा कि चूँकि चतुर्थ वर्गीय कर्मी का अभाव है l इसलिए इस नई तकनीक से शिक्षकों को वर्ग संचालन में काफी आसानी होगी।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।