छठ महापर्व को लेकर मोहिउद्दीन नगर बाजार में उमड़ी भीड़ जाम में फंसे नजर आए पुलिस इंस्पेक्टर जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड अंतर्गत लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत आज शुक्रवार से नहाए खाए से प्रारंभ हुआ है उसे लेकर खरीदारी करने हेतु क्षेत्रवासियों की भीड़ मौजूद दिन नगर बाजार में उमड़ी हुई है और इस भीड़ में पुलिस इंस्पेक्टर जय कांत साहू भी अपने काफिले के साथ एनएच 122b पर पश्चिम चौक पर जाम में फंसे नजर आ रहे थे और उनके एवं उनके मातहत इस जाम से उनके काफिले को निकालने हेतु मशक्कत करते नजर आ रहे थे हालांकि स्थानीय प्रशासन के द्वारा पश्चिम चौक के पास होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति की गई है लेकिन वह कहीं नजर नहीं आ रहे थे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम चौक मोहिउद्दीन नगर बाजार में आम दिनों में भी जाम लगी रहती है और वर्तमान समय में तो लोक आस्था का महापर्व का शुभारंभ हो रहा है जिसे लेकर काफी भीड़ लगी हुई है और इस भीड़ को दूर करने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां सुन्य नजर आ रही है।