मोहिउद्दीननगर से गुजरने वाली एनएच 122बी की जर्जरता को लेकर किये जा रहे आंदोलन का रविवार को चौथे दिन दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद समाप्त हुआ। आर के कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अमृत पल्लव, एनएच बिहारशरीफ के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता के निर्देश पर समझौते को अंतिम रूप दिया। आंदोलनरत समाजसेवी सुजीत भगत, अविनाश झा, मुकेश कुमार चौहान, राममोहन राय बतौर साक्ष्य मौजूद ईश्वर चंद्र करुण, डा. सुनील कुमार राय आदि की मौजूदगी में जर्जर सड़क को मोटरेबुल बनाने पर सहमति बनी। वहीं कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की बात बतायी गयी। उल्लेखनीय है कि बीते 13 अक्टूबर से एनएच 122बी की जर्जरता व अविलंब निर्माण को लेकर मोहिउद्दीननगर बाजार के एसबीआई के सामने पर्यावरणसेवी सुजीत भगत के नेतृत्व में समाजसेवी धरना प्रदर्शन कर रहे थे। स्थानीय पदाधिकारियों ने आंदोलन को समाप्त कराने के लिए अपनी ओर से कोशिश की थी। परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली थी। आज सफलता मिलते ही मौके पर जनता जनार्दन मौजूद थे।