मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के दुबहा के उपेंद्र प्रसाद साह व प्रमिला देवी के पुत्र ओमप्रकाश ने न्यायिक सेवा में सफलता पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।उसने पहले प्रयास में मेरिट रैंक में 156 व ईबीसी कैटगरी में 4 रैंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर से लॉ ग्रैजुएट ओमप्रकाश फिलहाल न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में लीगल ऑफिसर के रूप में कार्यरत है। अपनी सफलता का श्रेय कठिन श्रम, बहन शिक्षिका रश्मि प्रभा, कामिनी आर्या सहित परिजनों को दिया है। ओमप्रकाश की सफलता पर विधायक राजेश कुमार सिंह शिक्षक सरफराज अजहर, मो. इम्तियाज, अब्दुल मालिक खान,मो.हसीब,पंसस कुमारी ललिता सिंह,मणिकांत मनीष,भाजपा नेता संजीव कुमार राय ने बधाई दी है।