मोहीउद्दीन नगर स्थानीय बाजार स्थित एसबीआई के सामने गुरुवार को समाजसेवियों ने पानी भरे गढ्ढे में बैठकर एनएच 122 बी की जर्जरता व निर्माण कार्य में विलंब को लेकर धरना- प्रदर्शन किया।पर्यावरण सेवी सुजीत भगत के नेतृत्व में अविनाश कुमार झा, मुकेश चौहान, संतोष पासवान सहित धरना पर बैठे लोगों का बताना था कि सड़क की जर्जरता के कारण रोजाना 122 बी पथ से गुजरने वाले को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।बीते वर्षों में इस दौरान सड़क हादसे में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।मदुदाबाद से धमौन बॉर्डर तक इस पथ की हालात यह है कि लोगों को जान हथेली पर रखकर यात्रा करने पर मजबूरी है। निर्माण कार्य शुर करने के लिए कई बार धरना प्रदर्शन कर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया था.बावजूद अब तक निर्माण कार्य अधूरा है।प्रदर्शनकारी एनएच के आरओ को धरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे।धटना स्थल पर पहुंच कर विधायक राजेश कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर एनएच निर्माण में विलंब को लेकर तकनीकी प्रक्रियाओं का हवाला दिया।साथ इस संदर्भ में उनके द्वारा की गई पहल की जानकारी भी दी गई।संवाद प्रेषण तक प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े थे। घंटों लगा रहा जाम धरना स्थल पर समाजसेवियों के बैठे रहने से कई घंटे तक जाम लगा रहा।भारी वाहन चालकों को मार्ग बदलकर यात्रा करनी पड़ी।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ ओमप्रकाश व अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन ने धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से वार्ता की.परन्तु वार्ता बेनतीजा रहा.इधर, धटना स्थल के करीब सड़क में बने गढ्ढे में विभागीय स्तर से डीसीए मैटेरियल डाला जा रहा था।एनएच के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने दूरभाष से जानकारी दी कि संवेदक को मोहिद्दीननगर बाजार सहित अन्य स्थानों में बरसात के कारण सड़क पर बने गड्ढे को भरने का निर्देश दिया गया है ताकि इस मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके। सड़क निर्माण संबंधी कई तकनीकी बाधाओं को दूर कर लिया गया है।कुछ तकनीकी बाधाएं दूर होते हैं, निर्माण कार्य शुरू हो पाएगा।