मोहिउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित मिथिलांचल सिने हॉल के पास मुख्य पथ की स्थिति जर्जर बानी हुई है। सड़क में भरे पानी के कारण मंगलवार को झाड़ू लदा एक टोटो गाड़ी पलट गया । हालांकि इस घटना में चालक बाल बाल बच गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क में बने गढ्ढे से काफी मस्कत के साथ टोटो को निकाला गया । यही दुर्दशा सड़क की रही तो आने वाले समय में यह दुर्घटना मौत की भी कारण बन सकती है जब कि यह सड़क काफी दिनों से जर्जर बना हुआ है । अभी तक इस सड़क पर ना ही जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ठ हो पाया है । और ना ही प्रशासनिक पदाधिकारी को हो पाई है । आम जनता की हो रही परेशानियों का सबब खुद आम जनता को झेलते हुए, खुद को भुगतना पड़ रहा है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।