मोहिउद्दीननगर पैगंबर हजरत मोहम्मद के योमे पैदाइश के मौके पर विभिन्न हिस्सों में जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया । टेढ़ीबाजार,कल्याणपुर बस्ती, हजरतपुर आदि जगहों पर हजरत साहब के पैगाम को सरेआम करते हुए लोगों को अमनो आमान का संदेश दिया.इससे पूर्व शनिवार की देर शाम बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर ईमाम सनाउल्लाह, अब्दुल मालिक मोहिउद्दीननगर,डॉ.निगहबान खान,पूर्व मुखिया मो.निजाम,मो.कलाम,मो.सईद, मो.जीशान, मो.फैजान,मो.निसार मौजूद थे ।