मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के नारायणपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में पठन-पाठन की कुव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर दी , करीब दो घंटे तक तालाबंदी के कारण विद्यालय में अफरा तफरी व अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई ,वहीं विद्यालय परिसर में छोटे-छोटे बच्चों व शिक्षकों को उमस भरी गर्मी में परेशानियों से रूबरू होना पड़ा , सूचना पर विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. मधुकर प्रसाद सिंह के समुचित कार्रवाई करने व समस्या की निदान के आश्वासन पर ग्रामीणों ने विद्यालय में तालाबंदी समाप्त की । ग्रामीण दिलीप पासवान, रामचंद्र पासवान, अखिलेश पासवान सहित अन्य ग्रामीणों ने भी आरोप लगाया कि विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है , जहां सरकारी स्तर से विद्यालय में अवसंरचनाओं का विकास नहीं होने से बच्चे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं ,वहीं कथित तौर पर शिक्षकों द्वारा विद्यालय में समय का अनुपालन भी नहीं किया जाता है। एक तरफ शिक्षिका की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण उसकी स्थानांतरण की मांग कर रहे थे , वही शिक्षा पदाधिकारी मधुकर प्रसाद सिंह ने ग्रामीणों को विद्यालय संबंधित समस्याओं के बारे में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष के माध्यम आवेदन देने की बात कही , वही मौजुद सरपंच सहिंद्र पासवान व प्रधानाध्यापक रघुनाथ राय मौजुद थे ।