मोहीउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र में दस दिवसीय शारदीय नवरात्र का शांतिपूर्ण तरीके से समापन हो गया , इस दौरान कल्याणपुर बस्ती स्थित संस्कृत विद्यालय के परिसर में विजयादशमी के रोज युवाओं ने परंपरागत शस्त्रों से लैस होकर विजय जुलूस निकाला, वही विजयादशमी पर रावण दहन भी किया गया , जिसे देखने के लिए जनता ओं की अपार भीड़ के साथ रावण की दहन की गई , जनताओं की आपार भीड़ को लेकर मोहिउद्दीनगर विद्यापति मुख पथ कई घंटों तक बाधित रही जिसे आम जनताओं को रुक रुक के सफर तय करना पड़ा । कई पूजा पंडालों व मंदिरों में स्थापित दुर्गा की प्रतिमा का पवित्र जलाशयों व अर्घ रात्री में प्रतिमा को नदियों में विसर्जन किया गया । इस मौके पर बीडीओ ओम प्रकाश, थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, कल्याण पुर बस्ती पूर्व के पूर्व मुखिया निजाम जी, मुखीया विनय कुमार , एवं अन्य कई प्रतिनिधी व पुलिस बलों की सक्रियता देखी गयी ।