आज से देश भर में बड़े धुमधाभ व हर्षोल्लास के साथ शारदीय नवरात्रा का महापर्व मनाया जा रहा है, आज नवरात्रा के चोथे दिन मां कुष्मांडा की अराधाना में पंडीत सुजीत झा ने पुजा पर वैठे यजमान बन्टी कुमार सिंह, हरेन्द्र सहनी उन्होंने कहा कि मों की अराधना से सारे कामनाओं के साथ सारे कष्ट दूर होते हैं । जो समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड स्थित ग्राम हेमनपुर में नवरात्रि पर्व पुरे ग्रामीणों के सहयोग से धुमधाम के साथ मनाया जा रहा है।मातारानी की जयकारों से हेमनपुर क्षेत्र भक्ति मय छा चुका है ।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।