बालिका शिक्षा अधिकार अभियान अंतर्गत जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र एवं राइट टू एजुकेशन फोरम, बिहार जो 'चैंपियंस फॉर गर्ल्स एजुकेशन' का हिस्सा है, लड़कियों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के 12 वीं तक उपलब्धता के अधिकार की मांग उठाने में सहयोग कर रहे हैं। "चैंपियंस फॉर गर्ल्स एजुकेशन" बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत संस्थाओं का एक राष्ट्रीय नेटवर्क है जो राइट टू एजुकेशन फोरम एवं स्कोर नेटवर्क (यूपी) के साथ मिल कार्य करते हैं।यदि 12वीं तक शिक्षा को निःशुल्क और अनिवार्य बना दिया जाए, तो हम में से अनेक लड़कियां, जो निजी स्कूल की फीस वहन करनें में सक्षम न होने या 8 वीं के बाद सरकारी स्कूल की अनुपलब्धता के कारण बीच में हीं स्कूल छोड़ देती हैं, वे भी अपनी शिक्षा पूरी कर पाएंगीं।” विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।