समस्तीपुर जिला के पुसा प्रखंड के दिघरा गांव के युवा सामाजिक कार्यकर्ता NYP केसदस्य अभिनीत कुमार मोनू के दुर्घटना के कारण आकस्मिक निधन की खबर से दुखी भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश नेत्री श्रीमती विमला सिंह एनजीओ संघ बिहार के सचिव संजय कुमार बबलु शिशु मंदिर दूधपुरा समस्तीपुर के प्राचार्य शारदानंद सरस्वती समाज सेविका साबो देवी भाजपा पूसा के महामंत्री अशोक कुमार आदि ने दिघरा पहुंचकर मोनू के परिवार जनों से मुलाकात किया और उन्हें हर संभव मदद का वचन देते हुए मोनू की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया| बताते चलें कि 8 दिन पहले मोनू की मौत पटोरी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हो गई थी |विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।