बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वीं व अंतिम चरण में मोहिउद्दीननगर और मोहनपुर में चुनाव संपन्न हुआ जिसका मतगणना भी समाप्त हो गया है। इस दौरान कई दिग्गज हारे व कई नए चेहरे सामने आए। इस बीच मोहनपुर प्रखंड के माधोपुर सरारी पंचायत से सास बहू की टिकरी कामयाब हुई। माधोपुर सरारी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सास वीणा देवी ने जीत दर्ज किया। वहीं पंचायत समिति पद पर बहु संगीता कुमारी भी 2000 मतों से जीत हासिल की। सास-बहू ने बताया कि जैसे वह घर को संभालती आई है, उसी तरह पंचायत के विकास में भी सास-बहू मिलकर सहभागिता निभाएगी।पंचायत चुनाव के दौरान नए लोगों काे चुनने का सिलसिला अंतिम चरण में भी जारी रहा। अंतिम चरण की मतगणना के दौरान मोहिउद्दीननगर के 17 पंचायत में से 4 पंचायत कल्याणपुर पश्चिम, करीमनगर, हरैल व रामपुर पतसिया पश्चिम में ही पुराने मुखिया अपनी कुर्सी बचा पाए जबकि 13 पंचायतों में जनता ने नए उम्मीदवार को सेवा का मौका दिया है। वहीं मोहनपुर प्रखंड में 5 पंचायत माधोपुर सरारी, बघड़ा, डुमरी दक्षिणी, जलालपुर व विशनपुर बेरी में पूर्व मुखिया की कुर्सी बरकरार रही। जबकि बांकी बचे 6 पंचायतों में मुखिया के रूप में नए चेहरे का चयन हुआ है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।