बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के बिशनपुर बथुआ से आशा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें राशन मिलता है पर राशन छह सदस्य की जगह चार सदस्य का मिलता है। डीलर से पूछने पर कहते है कि बच्चो का फिंगरप्रिंट की समस्या है जाइये प्रखंड मेवहा से लगवा कर आइये तब मिलेगा। इस समय के लिए कोई सुझाव दिया जाय कि कैसे इस समस्या का समाधान किया जा सकता है