बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के प्रखंड पूसा के विशनपुर बथुआ से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के मध्यम से शिक्षा पर अर्चना दीदी से किया गया साक्षात्कर। दीदी ने बताया की सरकार द्वारा बेटी अगर शिक्षा के स्तर पर उच्च सांख्य लाती है योजना के तहत 15000 की राशि दी जाति है। दीदी ने यह भी बताया की उनके गांव में बेटी अगर फेल हो जाती है तो अब की शिक्षा को पूर्ण नहीं करने दिया जाता है। इसलिये वह अपनी बेटी को आगे तक शिक्षा देगी।