मनरेगा में काम कराकर मजदूरी का भुगतान नहीं करने समेत अन्य मांगो को लेकर मनरेगा कार्यालय का खेग्रामस ने किया घेराव, प्रदर्शन* समस्तीपुर ज़िले के पूसा में मनरेगा मजदूरों को काम करवाकर भुगतान नहीं करने, मनरेगा में फर्जी निकासी, सही मजदूरों को काम देने, दलाल-बिचौलियों को मनरेगा की योजनाओं से दूर रखने, पूर्व में आंदोलन के दौरान दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई करने, मनरेगा मजदूरों को कृषि के बराबर मजदूरी देने,सभी मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी कोरोना भत्ता के रुप में देने,मनरेगा में लूट पर रोक लगाने के लिए प्रखंड स्तर पर सर्वदलीय निगरानी समिति बनाने, वंचित मजदूरों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराने, मजदूरों को 200 दिन काम देने और 600 रुपये दैनिक मजदूरी लागू करने, काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने समेत अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मनरेगा कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खूब नारे लगाए। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने की। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड में मनरेगा की योजनाओं में लूट मची हुई है। मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं दिया जाता , मनरेगा की योजनाएं दलाल बिचौलियों की गिरफ्त में हैं। कल्याणपुर माले प्रखंड सचिव दिनेश कुमार ने कहा कि मनरेगा में फर्जी निकासी का बोलबाला है। मनरेगा कार्यालय की मिलीभगत से योजनाओं को दलालों-बिचौलियों द्वारा अपंग बनाया जाता है। मौके पर माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार समेत अमिता देवी, बीना देवी, आरती देवी, अनिता देवी, देवकी देवी, अमृता देवी, मौली देवी, आशा देवी, चंद्रकला देवी, इंदू देवी, लालपरी देवी, संगीता देवी, निर्मला देवी, कंचन देवी,सविता देवी, कैलाशी देवी, पार्वती देवी, शकुंती देवी, संजय राम, विजय राम, मदन राम, लड्डू राम इत्यादि मौजूद थे।