खानपुर में भूमि संबंधी 17 मामलों पर हुई सुनवाई, 8 मामलों में भेजा जाएगा नोटिस। खानपुर:-खानपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधी मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसका नेतृत्व सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने की।इस दौरान सीओ ने बारी-बारी से लोगों के समस्याओं पर सुनवाई की।कुल 17 भूमि संबंधी समस्या पर चर्चा की गई।बताया गया कि 5 मामलों का निष्पादन किया गया।जबकि 8 मामलों में नोटिस भेजी जाएगी।जिसक समाधान अगले दिवस में किया जाएगा।जबकि 3 मामलों में साक्ष्य का अभाव होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई।सीओ ने बताया कि लोगों की भूमि समस्या को निपटाने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जमीनी संबंधी कागजात का पूर्णरूप से अध्ययन करने के बाद ही कोई फैसला दिया जाता है।ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।लोगों को बिंदुवार समस्या पर मंथन करने के बाद इसका समाधान किया जा रहा है।अंचल क्षेत्र में जमीनी संबंधी समस्या को जमीनी स्तर पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।मौके थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह, अंचल लिपिक सोनू कुमार आदि थे।