बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से शकलदीप कुमार मोबाईल बाणी के खबर का हुआ असर को बता रहे है ,बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के मोहनपुर प्रखंड के रसलपुर में जल बंडाल मरम्मत में जुटा जल संसाधन विभाग।गंगा नदी के जल स्तर में लगातार हो रही वृधि में बंडाल खिसकने की खबर 12 jजुलाई को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था। इस खबर पर 3 दिनों में जल संसाधन ने फ़ौरन अमल किया एवं बांध नियंतरण प्रमंडल के अभियंताओं ने फ़ौरन कदम उठाते हुए मरम्मत का काम पूरा करा लिया है,जिओ बेग के बिच के अंतराल को वैकल्पिक रूप से एसी बेग से भरा गया है।मोबाइल वाणी पर प्रसित खबर की असर को देखते हुए ग्रामीणों में उत्साह देखि जा रही है।