भ्रमित न हों हड़ताली साथी - नागेन्द्र पूसा। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति पूसा के अध्यक्ष अभय कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी नागेन्द्र कुमार ने हडताली शिक्षकों से अपील की है कि बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा निर्गत पत्र से दिभर्मित होने की कोई आवश्यकता नही है। हम संतोषप्रद फैसला आने तक मजबूती से डटे रहेंगे। श्री कुमार ने बताया कि उक्त पत्र के अनुसार हड़ताल अवधि में काम नहीं तो वेतन नहीं लागू रहेगा। जब तक बिहार सरकार हमारी 7सूत्री मांगों एवम हड़ताल अवधि का सामंजन, और शिक्षकों पर की गई कार्यवाही का वार्ता कर ठोस निर्णय नही लेती है तब तक हम सभी नियोजित शिक्षक लोकडॉन का पालन करते हुए हड़ताल पर डटे रहेंगे।