बिहार राज्य, दरभंगा जिला, पंचायत औराही से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनका आवास नहीं है शौचालय नहीं है किन्तु इनके राशन कार्ड में इनके पति और बच्चों का नाम है। लेकिन चूँकि इनके माँ के राशन कार्ड में इनका नाम है जिस कारण इनका नाम इनके पति के कार्ड में नहीं चढ़ रहा है। इस पर हमारी श्रोता ने इन्हें जानकारी दिया की आप माँ के राशन कार्ड से पहले नाम कटवाएं तब ही यहां नाम चढ़ पायेगा

बिहार राज्य, दरभंगा जिला, पंचायत औराही से सुनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनका राशन कार्ड है लेकिन इन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है

बिहार राज्य, दरभंगा जिला, पंचायत औराही, गांव औराही से मुन्नी देवी कह रहीं हैं की, इन्हें ना ही आवास योजना का लाभ मिला है ना ही शौचालय का और ना ही अभी तक इनका राशन कार्ड बना है। इसपर हमारी श्रोता इनसे कह रहीं हैं की ये सरपंच से मिल कर पहले राशन कार्ड बनवाएं क्यूंकि बाकी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना ज़रूरी है. इस बात पर मुन्नी देवी ने कहा की वो पहले राशन कार्ड बनवाएंगी।

बिहार राज्य, दरभंगा जिला के औराही से किरण देवी कह रहीं हैं कि, इनका राशन कार्ड नहीं बना है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य, दरभंगा जिला, औराही से सुलेना देवी कह रहीं हैं कि, इन्हें इंदिरा आवास, शौचालयकी सुविधा नहीं मिली है

बिहार राज्य, दरभंगा, पंचायत औराही से बिनु देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें आवास योजना तथा शौचालय का लाभ नहीं मिला है। जबकि दूसरे लोगों को ये सुविधाएं मिल रहीं हैं

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला से एक महिला ,मोबाइल वाणी के माध्यम से नंदिनी देवी से बात कर रही है। नंदिनी कहती है कि इनका चार बच्चे विकलांग है जिनका राशन कार्ड में नाम नहीं चढ़ा है। इंदिरा आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है।