कुशेश्वरस्थन पूर्वी प्रखंड के भिण्डुआ पंचायत अन्तर्गत केसरिया गांव में देर रात अगलगी की घटना में एक मवेशी घर जलकर राख हो गया।इस घटना में दो दूधारू गाय एवं एक बछड़ा की झुलसकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पलटन पंडित के मवेशी घर में जल रही अलाव से आग लग गई।आग तेजी से फैलकर पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया।बगल में सो रहे गृहस्वामी को आग लगने का आभास होते ही हल्ला किया। लेकिन आग की लपेटा देखकर घर में बंधे दोनों गाय और बछड़े को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। जिससे दोनों गाय और बछड़े घर में ही झुलसकर मर गई।अगल बगल घर नहीं रहने से आग स्वतः बुझ गई। मुखिया नवल किशोर राय ने घटना की सूचना सीओ अखिलेश कुमार को दिया। सीओ श्री कुमार के आदेश पर राजस्व कर्मचारी अजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे और अगलगी की घटना और दो गाय तथा एक बछड़ा की झुलसकर मौत होने की पुष्टि किया।इस संबंध में सीओ ने बताया कि मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाले सहायता राशि दे दिया जाएगा।