बिहार राज्य के दरभंगा ज़िला के कुशेश्वर स्थान के उत्तरी पंचायत रोशादीह के वार्ड नंबर 8 से जय प्रकाश की बातचीत दरभंगा मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशांत कुमार से हुई। प्रशांत कहते है कि वो किसानी का काम करते है लेकिन खाद ,पानी के कारण खेती करने में समस्या होती है। वहीं नल जल योजना के तहत निर्माण हुआ तो है पर अब तक लाभ नहीं मिला है। पानी नहीं मिल रहा है