बिहार राज्य, दरभंगा जिला से जैपरकाश पासवान मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं की किसवेश्वर अस्थान के पास एक सड़क टूट गया है जिस कारण लोगों को आने जाने में समस्या होती है। इस सड़क से स्टूडेंट्स पढ़ने आती हैं लोग मार्किट आना जाना करते हैं। लोगों की इस समस्या को ग्राम प्रधान या मेयर बिलकुल ही ध्यान नहीं दे रहें हैं