बिहार राज्य, दरभंगा जिला, पंचायत औराही से बेबी कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इनका आवास नहीं है शौचालय नहीं है किन्तु इनके राशन कार्ड में इनके पति और बच्चों का नाम है। लेकिन चूँकि इनके माँ के राशन कार्ड में इनका नाम है जिस कारण इनका नाम इनके पति के कार्ड में नहीं चढ़ रहा है। इस पर हमारी श्रोता ने इन्हें जानकारी दिया की आप माँ के राशन कार्ड से पहले नाम कटवाएं तब ही यहां नाम चढ़ पायेगा