बिहार राज्य, दरभंगा जिला, पंचायत औराही, गांव औराही से मुन्नी देवी कह रहीं हैं की, इन्हें ना ही आवास योजना का लाभ मिला है ना ही शौचालय का और ना ही अभी तक इनका राशन कार्ड बना है। इसपर हमारी श्रोता इनसे कह रहीं हैं की ये सरपंच से मिल कर पहले राशन कार्ड बनवाएं क्यूंकि बाकी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना ज़रूरी है. इस बात पर मुन्नी देवी ने कहा की वो पहले राशन कार्ड बनवाएंगी।