झारखण्ड से विनोद कुमार रविदास जानना चाहते हैं कि यदि हम किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आते हैं तो अपने बचाओ के लिए हमें क्या क्या बचाओ अपनाने चाहिए ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 18, 2021, 10:12 a.m. | Tags: coronavirus   expert  

झारखण्ड से छोटी यादव जानना चाहते हैं कि क्या कोरोना जाँच के लिए पैसे लगते हैं ?अगर हाँ तो कितने पैसे लगते हैं ? जानकारी दें

झारखण्ड राज्य से सैलेन पासवान ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी चाहते है कि क्या कोरोना संक्रमण का जाँच कराने में पैसा लगता है ? यदि हाँ ,तो कितना ? जानकारी दें।

हमारी श्रोता कमली देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रही है कि सरकार द्वारा कोरोना मरीज़ों को कॉन्टिने सेंटर में क्या क्या सुविधा दी जाती है ?

Transcript Unavailable.

हमारे श्रोता पवन कुमार मिश्रा मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछना चाह रहे है कि क्या कोरोना जांच करवाने के लिए पैसे लगते हैं ?

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Dec. 24, 2020, 2:32 p.m. | Tags: covid-test   coronavirus   expert  

झारखण्ड से रितेश कुमार मिश्रा जानना चाहते हैं कि कोरन्टाइन सेंटर में किस तरह की व्यवस्था होती है ?

झारखण्ड राज्य से शैलेन्द्र पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र मे बगोदर थाना पुलिस द्वारा रात्रि प्रहरी के दौरान की जा रही है वाहनों की जांच l थाना क्षेत्र के भिन्न भिन्न जगहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच का कार्य किया जा रहा है l थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया की सुरक्षा के मद्देनजर चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है जांच के क्रम में वाहनों के डिक्की बैग, सीट बेल्ट, आदि की जांच की जा रही है lपुलिस प्रशासन द्वारा लगातार दो दिनों से वाहन जांच किया गया l इस क्रम में बुधवार को एनएच 100 बगोदर विष्णुगढ़ मुख्य मार्ग पर वाहनों की जांच की गई l वही गुरुवार को बगोदर सरिया रोड में वाहनों का जाँच किया गया l

हमारे एक श्रोता सुरेश राम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर में क्या व्यवस्था दिया जाता है ,इसकी जानकारी चाहते है

झारखण्ड राज्य से शैलेन्द्र पाठक ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के आधे दर्जन प्रवासी मजदूर दुबई के अबू धाबी मे फॅसे है l मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए भारत सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है।सभी मजदूर अबुधाबी मे एनसीसी कंपनी में सप्लायर के पद में काम रहे है ।मजदूरो को पिछले चार महीने से कोई वेतन नहीं दिया जा रहा है।तनख्वाह मांगने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं।सभी मजदूरों को एक कमरे में बंद करके रखा गया है।महज एक समय खाना दिया जाता है।पास में एक रुपये नहीं है और खाने के लाले पड रहें है।परेशान मजदूरों ने शोसल मीडिया के जरिए भारत के विदेश मंत्री के नाम संदेश भेजा है।प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने मामले से सम्बंधित समस्याओ को बताया l अली ने इन मजदूरों से बात कर उन्हें वतन वापसी कराने का भी भरोसा दिया है।सिकन्दर अली ने बताया कि दुबई के अबू धाबी में फंसने वाले मजदूरों मे थाना क्षेत्र के मुंडरो के संजय कुमार,विनोद महतो, भुवनेश्वर साव, खेतको के गुलाबचंद महतो,संजय कुमार महतो, विनोद महतो, सुखदेव कुमार महतो, सरयू महतो, अर्जुन महतो, गोविंद महतो,पोचरी के महेश रविदास,संजय रविदास,सेवा रविदास,गंगा रविदास छत्रधारी रविदास,नंदकिशोर रविदास,अजय रविदास आदि शामिल हैं।