चौपारण पुलिस व वन विभाग की टीम ने मिलकर एक छापेमारी की कार्रवाई की । इस छापेमारी में चौपारण के चयकला में अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन को बरामद किया गया तथा आरोपी व सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया । उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई । छापेमारी के दौरान आरामशीन के साथ साथ पटरा व कई बोटा भी बरामद किया गया । बताया गया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर किया गया । धन्यवाद ।

चौपारण प्रखंड स्थित सियरकोनी के दो होटलों में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी किया। इस छापेमारी के अभियान के दौरान होटलों से नकली शराब पाया गया । इस छापेमारी में नकली शराब, ब्रांड की नकली रैपर, स्प्रिट इत्यादि बरामद किया गया तथा इस कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । उत्पाद भाग को गुप्त सूचना मिली थी कि सिरकोनी स्थित होटलों में छिप - छिपाकर नकली शराब का धंधा चलाया जा रहा है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने यह बड़ी कार्रवाई की । धन्यवाद।

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी जी के आकस्मिक निधन पर चौपारण प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने गहरा शोक व्यक्त किया है । इसी बीच यह जानकारी आ रही है कि झारखंड सरकार ने 4 और 5 अक्टूबर को दो दोनों की राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा ।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के 104 वीं जयंती के मौके पर बगोदर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ने बस पड़ाव स्थित प्रखंड कार्यालय मे पंडित दिनदयाल के चित्र पर पुष्प अर्पित किये | इस अवसर पर उपस्थित आशीष कुमार बॉर्डर ने कहा पंडित जी एकात्म मानववाद के प्रणेता के रूप में जाने जाते हैं और उनकी आदर्शों एवं सिद्दांतो पर चर्चा | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चौपारण पंचायत सचिवालय स्वयं संघ ने विधायक से भेंट किया । चौपारण पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने बरही विधायक उमाशंकर अकेला जी को मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र के माध्यम से विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया । संघ की मांग है कि उनकी समस्याओं और मांगों को विधानसभा में उठाया जाए । संघ का अध्यक्ष हेमंत पांडे जी का कहना है कि पंचायत सचिवालय सदस्यों द्वारा 4 वर्षों से पंचायत में सेवा दी जा रही है । अतः सरकार द्वारा उन्हें उचित मानदेय दिया जाना चाहिए। विधायक ने संघ को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को विधानसभा में अवश्य ही उठाया जाएगा ।

आज विश्वकर्मा पूजा पूरे धूम - धाम से मनाई जा रही है । चौपारण प्रखंड में भी जगह जगह विश्वकर्मा पूजा किया जा रहा है । कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए खास सावधानियां भी बरती का रही हैं । विश्वकर्मा पूजा के विषय में ऐसा माना जाता है कि विश्वकर्मा पूजा के बिना कोई भी तकनीकी कार्य शुभ नहीं होता। इसलिए चाहे दुकान हो या घर या फैक्ट्री, तकनीकी कार्य शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा का पूजन अवश्य किया जाता है । ऐसा कहा जाता है कि पूरी सृष्टि के निर्माण में ब्रह्मा जी की मदद, भगवान विश्वकर्मा ने ही की थी । देवताओं के महल व अस्त्र - शस्त्र का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था । इसीलिए इन्हें पूरी दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर व वास्तुकार भी कहा जाता है । आप सभी को हमारी ओर से विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाईयां । धन्यवाद ।

चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत के निवासी होमगार्ड राजू ने ईमानदारी का सर्वोत्तम उदाहरण पेश किया है । अपने घर से ड्यूटी जाने के क्रम इन्हें एक थैला गिरा हुआ मिला । जब राजू ने थैले में देखा तो उसमें कुछ सामान और कीमती जेवरात थे । साथ ही साथ राजू को उसमें आधार कार्ड भी मिला । आधार कार्ड के पते पर पहुंचकर राजू ने वह सामान उसके मालिक तक पहुंचा दिया । यह थैला जगदीशपुर पंचायत के केंदुआ ग्राम की एक महिला का था । अपना सामान सही सलामत पाकर महिला खुश हुईं और उसे आश्चर्य भी हुआ । इस घटना के बाद राजू की प्रशंसा सभी जगह हो रही है। राजू जैसे लोग से सभी को सीखना चाहिए । धन्यवाद ।

नमस्कार दोस्तों, जोहार । आज से मैं मोबाइल वाणी न्यूज़ एप्लीकेशन के माध्यम से एक नई सीरीज की शुरुआत करने जा रहा हूं। इस सीरीज में हम किसी एक समसामयिक विषय पर चर्चा करेंगे । आज का हमारा विषय होगा अभियंता दिवस । विश्व के अधिकांश देशों में इंजीनियर्स डे मनाया जाता। भारत में यह 15 सितंबर को मनाया जाता है । भारत में इंजिनियर्स डे एक महान और विख्यात इंजीनियर डॉक्टर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की याद में मनाया जाता है । इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनका योगदान अतुल्य और अमूल्य था । इसके अतिरिक्त इंजीनियर डे मनाने का एक और कारण यह है कि इससे युवाओं की सोच और मानसिकता का झुकाव इंजीनियरिंग क्षेत्र की ओर हो सके । जिससे भारत को बेहतर योग्यता वाले इंजीनियर मिल सके और भारत का विकास हो । इस अंक में इतना ही । मिलते हैं अगले अंक में किसी नए विषय के साथ । धन्यवाद ।

बगोदर प्रखंड मे इन दिनों सड़कों का हाल बेहाल है l बगोदर तिराहा मोड़ मे गढ़े और इस गढ़े मे नाले के सडे गंदे पानी के बहाव के साथ जमाव से लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है l वहीं बगोदर नीच बाजार के घरों से निकलता गन्दा पानी राहगिरो को परेशान कर रहा है lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

झारखण्ड राज्य से जीतेन्द्र कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि कोरन्टाइन सेंटर में कौन कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती है ?