Transcript Unavailable.
संतोष कुमार , दारु प्रखंड से मोबाइल वाणी पर एक गरीब परिवार के साथ हुयी घटना के बारे में बता रहे है ,गरीब परिवार के घर के पास ही बहुत ही पुराना पेड़ था जो उस परिवार के घर के ऊपर गिर गया ,उनका घर करकट का था जो ध्वस्त हो गया उस परिवार के पास इतने पैसे नहीं है की अपना घर ठीक करा सके, इसलिए सरकार उनकी सहायता करे की वो फिर से अपना घर ठीक से बना क्र रह सके।
राज्य झारखण्ड जिला हज़ारीबाग के दारू प्रखंड से संतोष कुमार युवा वाणी के माध्यम से बता रहे है कि उनके गांव के खेतो में घूमने के द्वाराण युवक को साँप ने काट लिया जिससे उसकी हालत गंभीर है और साथ ही लोगो को हिदायत देते है आज कल सापों का सीजन है लोग खेतो और झाड़ियों के पास संभल कर जाये और पैरो में जूता आदि पहन क्र जाये।
झारखण्ड मोबाइल वाणी पर शिवुमार जी ने कॉल कर के वैल्यू एडेड टैक्स के बारे में जानकारी दी और बताया की वैट वो कर है जो के रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान के दाम पर लगाया जाता है. जिन प्रदेशो में वैट लागू हैं वह पर एक्साइज ड्यूटी और सर्विस टैक्स जाता है ये भी उन्होंने बताया. वैट शुन्य से 12.5 % तक लिया जाता हैं और कई चीज़ों पर लागू नहीं भी होता है जैसे के जीवन रक्षक दवाएं इत्यादि. वही, शराब और तम्बाकू जैसी वस्तुओं पर काफी ज़्यादा वैट लागू होता हैं.
झारखंड राज्य के दारुखण्ड से मोबाइल के माध्यम से संतोष कुमार जी ने बता रहे हे की उनकी ग्राम के दलदल में जंगली जानवर आ रहे हे और उन्हाने एक हिरन को देखा था |
झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कॉलर संतोष कुमार जी ने बताया के उनके गाओं गरीब महिला किसान से बागीचे से सभी कटहल चोरी हो महिले के पास दो ही कटहल के पेड़ थे जिनमे से ये चोरी हुई. महिला की ये जानने के बाद से रो रो कर हालत बुरी हो गयी हैं.