आदर्श पंचायत जरबा के कोरिइनटिन सेंटर में मजिस्ट्रेट बरगद पेड के निचे रहने पर मजबूर। चरही :- आदर्श ग्राम जरबा का कोरिइनटिन सेंटर के मजिस्ट्रेट बरगद पेड़ के नीचे रहने पर मजबूर। बताया जाता है कि प्रवासी मजदूर दुसरे प्रदेश से आए 14 दिनों के लिए कोरिइनटिन किया गया है पिछले एक सप्ताह से छह पुरूष रह रहे हैं और उनलोगों को देख रेख के लिए एक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उनको रहने के लिए सेंटर में जगह नही है। और इस चिलचिलाती धूप में एक बरगद पेड के रहने पर मजबूर है ग्रामिनो का कहने के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी नितू सिंह ने बिधी व्यवस्था के लिए जरबा पंचायत के पंचायत सचिव चिंतामणि राम को सारे जिम्मेदारी दिया गया है लेकिन खुद पंचायत सचिव अपने क्षेत्र में नहीं रहते हैं जिससे ग्रामीणो लोगों अंदर काफि नराजगी चल रहा है।

सुदूरवर्ती इलाके में बेहतर कार्य को लेकर मिला सम्मान न्यूज़/चुरचू मांडू प्रखंड के कीमो पंचायत चोय निवासी जयनाथ कुमार महतो पिता बालेश्वर महतो को वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम, जागरूकता,समाजिक सेवा व पत्रकारिता हेतु अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण आयोग की तरफ से कोरोना योद्धा के रूप में नेशनल प्रेसिडेंट राजदेश रतन के हाथो से सम्मान दिया गया। बताते चले की कीमो पंचायत एक वैसा पंचायत है जहां न जल्दी कोई सरकारी कर्मी जाता है और न कोई जनप्रतिनिधि । सुदूरवर्ती क्षेत्र में पड़ने के कारण लोग वहां जाने से कतराते है। इस परिस्थिति में कीमो पंचायत के निवासी को अपने पंचायत में जागरूकता लाने व कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में लोगो के प्रति जागरूक कराने को लेकर उन्हें यह सम्मान दिया गया। उन्होने कहा है कि प्रमाण -पत्र से हमे उर्जा का संचार होगा साथ ही और अधिक मेहनत के साथ लोगो का निस्वार्थ भावना के साथ सेवा कर करते रहेंगे। उन्होंने इस सम्मान के लिये रास्ट्रीय मानवाधिकार को धन्यवाद दिया।

दिनांक 4 मार्च को चुरचू प्रखण्ड के चुरचू पंचायत के पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चुरचू प्रखंड के इंदरा पंचायत के अंतर्गत इंदरा मुखिया श्री दशरथ महतो, व चुरचू उप प्रमुख चौलेश्वर महतो के नेतृत्व में पांच विद्यालय में स्कूली बच्चों को बैग वितरण किया गया। साथ ही ग्राम बासाडीह के माण्ड ठंड में बासाडीह के ग्रामीण को व पेंशन धारियो का सत्यापन किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चुरचू प्रखंड के हेंदेगढा पंचायत भवन में जनताओं का समस्याओं को लेकर व सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस दौरान पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन लाभुकों को मोबाइल नम्बर से जोड़ने के लिए कहा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चुरचू प्रखंड के चरही कोयलांचल क्षेत्र के क्षेत्र विभिन्न जगहों पर और चरही श्याम पट्टी में धुम धाम से रविदास जयंती मनाई गई।रविवार को चरही व आस पास के जगहों पर धूमधाम से सामाजिक एकता व समरसता का संदेश देने वाले महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि और समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई। चरही के श्याम पट्टी, जरबा, हेंदेगढा, हरहद, व कोयलांचल क्षेत्रों समेत कई जगहों पर रविदास जयंती मनाई गई। चरही के उप मुखिया सुनीता देवी ने संत रविदास जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

चुरचू प्रखंड के चरही थानां क्षेत्र के जीएम ऑफिस में कार्यरत सीसीएल कर्मी शोभा देवी के सीसीए ल कॉलोनी ए टाइप क्वाटर नंबर 91 मे 8 फरवरी को लगभग 10:30 बजे अज्ञात चोरी ने घर से जेवर ,गहना सहित 35 इंची का एल ई डी टीवी चोरी कर लिये . जानकारी के अनुसार 8 फरवरी को 10:30 बजे सीसीएल कर्मी सोभा देवी अपने घर को तला लगाकर अपना पैतृक घर खलारी जाने के लिए निकली . दिन को शोभा देवी की बहन लगभग 12.00 बजे क्वाटर नंबर 91 आई तो देखी की घर का दरवाजा का ताला तोड़ा हुआ है अंदर गई तो अलमीरा का सामान बिखरा पड़ा है उन्होंने इसकी जानकारी अपनी बड़ी बहन सीसीएल कर्मी शोभा देवी को दी। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत भवन के सभागार में झामुमों के तत्वाधान में झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। झारखंड आंदोलनकारियों के आंदोलन के बदौलत झारखंड अलग राज्य का गठन हुआ। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का गठन राज्य के लोगों को जिस हक व अधिकार दिलाने के लिए हुआ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विष्णुगढ़ प्रखंड के तैलिक धर्मशाला में प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पूरन साहू ने किए पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत नेत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर समाज के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चुरचू प्रखण्ड के अन्तर्गत कार्यरत चुरचू मुख्यालय में पुराना पेंशन बहाली को लेकर चुरचू प्रखंड के सभी शिक्षक व ब्लॉक करने या प्रमुख या उप प्रमुख ने सभी मिलकर पुरानी पेंशन को चालू कराने हेतु चुरचू मुख्यालय मैं अपना ज्ञापन सौंपा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।