हमारे एक श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते है कि क्वारंटाइन सेंटर में सरकार द्वारा कौन कौन सी सुविधाएँ दी जाती है ?
हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहे है की क्या गर्भवती महिला के साथ बच्चा भी हों सक्ता है कोरोना संक्रमित ?
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
उपायुक्त डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को सूचना भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हजारीबाग के सभी प्रखंड के बीडीओ ,मुखिया और जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए.... विस्तारपूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
बंदे को हर बुराई से दूर रखकर अल्लाह के नजदीक लाने का मौका देने वाले पाक माह-ए- रमजान के रूहानी चमक के दौर से हम गुजर रहे हैं। यह बात इस्लामिक इतिहास के जानकार संत कोलंबा महाविद्यालय हजारीबाग के उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ जमाल अहमद ने कही,उन्होंने कहा कि इस महीने में अल्लाह की तरफ से बरकत बरसाई जाती है। इस बरकत से पूरी दुनिया के साथ अपना देश- प्रदेश इस कोरोना महामारी से निकल जाए, आपसी मोहब्बत बरकरार रहे देश की गंगा जमुनी तहजीब पर कोई आंच ना आए, इसके लिए रोज करोड़ो हाथ उठा उठा कर रब की बारगाह में दुआ कर अपनी आत्मा की पाकीज़गी का जो हमें मौका मिल रहा है, यह हमारी खुशनसीबी ही है। पूरी दुनिया के साथ अपने देश को भी इस महामारी ने अपने जाल में जकड़ लिया है। इस महामारी के बारे में हमारे मन में सवाल उठने लगे हैं कि इसका वक्त कब तक चलेगा, आगे क्या होगा ? धीरे-धीरे गरीब मजदूर, मध्यवर्ग के सामने आर्थिक तंगी की चुनौतियां बढ़ रही हैं। कई मजहबी रहनुमाओं की सुने, तो यह महामारी हमारे पाप और नैतिक भ्रष्टाचार का नतीजा ही है। इससे बचने के लिए कुरान- ए -करीम में आया है कि अपनी संपत्ति का ढाई प्रतिशत जरूरतमंदों को दान करो। जो कोई इसमें कंजूसी करता है, उसका माल बर्बाद हो जाएगा और उनकी औलादें देने वालों में नहीं, बल्कि लेने वालों में शामिल हो जाएँगी। इस मुश्किल की घड़ी में हम सबको दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए आने वाले दिनों में ईद है, जिसे हम सादगी के साथ मनाएँ। मजहब-ए- इस्लाम हमे समानता और मानवता का सबक सिखाता है। अगर ईद में एक भाई नया लिबास और दूसरा भाई पुराने लिबास में नजर आए, तो यह मजहब -ए- इस्लाम के नियमों का उल्लंघन है। इस महामारी मैं ना जाने कितनी मांओं की गोंद उजड़ गई है, कितनी बहनों का सुहाग छीन चुका है। इस ईद में जो हम लाखों रुपया खर्च करते हैं, उसे सादगी से मना कर उस पैसे को जरूरतमंदों के बीच या आने वाले कल के लिए महफूज रखें। अल्लाह हमें देख रहा है, इस यक़ीन के साथ कि हम अपने रहन-सहन में संयम और सहनशीलता बरतें। इस यकीन के साथ ही हम और हमारा देश खुशहाल बन सकेगा ।
*कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक-डाउन घोषित किया गया है। इस अवधि में सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हुए आम नागरिकों को उनके रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार द्वारा 'सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम' प्रारंभ किया गया है।* *सुरक्षा स्टोर क्या है?* सुरक्षा स्टोर दैनिक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले ऐसे स्टोर हैं, जो अपने कर्मचारियों और ग्राहकों को संक्रमण से रोकने के लिए कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं। सुरक्षा स्टोर के प्रबंधक/ ओनर द्वारा सुरक्षा प्रमाणन प्राप्त करना आवश्यक है। इन दुकानों पर साफ-सफाई और सामुदायिक दूरी से जुड़ी जुड़े एहतियात बरते जाएंगे। *ऐसे करें 'सुरक्षा स्टोर कार्यक्रम' के तहत् पंजीकरण ▪इस कार्यक्रम के तहत् आपूर्तिकर्त्ताओं/ आउटलेट्स को अपना पंजीकरण निम्न वेबसाइट पर कराना होगा- http://www.surakshastore.com ▪पंजीकरण के पश्चात् उन्हें अपने मोबाइल में 'आरोग्य सेतु ऐप' डाउनलोड करना होगा- आरोग्य सेतु एप निम्न लिंक का प्रयोग करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है- एंड्रॉयड Android : https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu iOS : https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357 ▪तत्पश्चात संबंधित आपूर्तिकर्त्ता को सुरक्षा मानक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा- सुरक्षा स्टोर प्रमाणन आपको COVID-19 मुक्त खुदरा स्थान बनाने की आवश्यकताओं के बारे में शिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया प्रशिक्षण है। यह बीआईएस और एफएसएसआई मानकों के प्रावधानों के अनुसार डिजाइन किया गया है। यह आपको अपने साथ-साथ अपने ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में मदद करेगा। ▪प्रशिक्षण प्राप्त होने पर संबंधित आपूर्तिकर्त्ता अथवा आउटलेट्स को आपूर्ति की मंजूरी प्रदान की जाएगी।
बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूणा कुमारी ने बताया कि बरही के रसोईया धमना में बनाए गए कोरेंटिन सेंटर में अभी 233 लोग हैं तथा उनको समय अनुरूप भोजन तथा नियमित डॉक्टरों की टीम द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रमजान महीने की शुरूआत हो चुकी है मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखते हैं जो क्वॉरेंटाइन किए गए हैं मुसलिम समुदाय के लोगों को रोजा को देखते हुए शाम को खाने में पकौड़े फल व अन्य प्रकार के खाद्य सामग्री की व्यवस्था भी की गई है ...विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऊपर क्लिक करें
- हरियाणा में मनोहर लाल भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए; राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। - गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद में आठ सौ करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। - मौसम विभाग ने कहा - अरब सागर पर बने भीषण चक्रवाती तूफान क्यार के, अगले चौबीस घंटे के दौरान और तेज होने की आशंका। - इराक में सरकार विरोधी ताज़ा प्रदर्शनों में चालीस से अधिक लोगों की मौत। - फ्रैंच ओपन बैडमिंटन में, डबल्स का सेमीफाइनल चिराग तथा सात्विकसाईराज और चीन के ली जुन हुई तथा जापान के हिरोयुकी एन्दो की जोड़ी से आज।
Transcript Unavailable.
Comments
Transcript Unavailable.
July 20, 2020, 4:03 p.m. | Tags: skd health coronavirus disease