विष्णुगढ़ पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर अपनी तत्परता दिखाते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर 6 आरोपी को ब्लैकमेलिंग करते हुए पुलिस ने धर दबोचे गए।बताते चले कि उक्त आरोपी मसाज के नाम पर लड़कियों को होटल में उपलब्ध कराने होटल व्यवस्था करने के नाम पर झांसा देकर फिनो पेमेंट गूगल पर अन्य तरह से लोगों को अपनी जाल में फंसा कर लोगों से ठगी करने का साइबर क्राइम किया करते थे इसकी सूचना थाना प्रभारी को मिलते रहती थी उन्होंने उक्त जानकारी जिले के एसपी अंजनी कुमार को दी टीम गठित कर सघन छापामारी किया गया जिसमें 6 आरोपी को धर दबोचा इस संबंध में थाना कांड संख्या 1/2026 319 /318/ 316/ 2 61 बीएनएस 66डी आईडी एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गई। पुलिस ने 12 स्मार्टफोन विभिन्न बैंकों का 10 एटीएम एक कर बरामद किया।