विष्णुगढ़ प्रखंड के अल्पीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा निवासी उम्र तकरीबन 45 वर्ष सोमर सिंह पिता स्वर्गीय दुलारचंद सिंह का मौत महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में सड़क हादसे में हो गया महाराष्ट्र क्षेत्र में वह फ्लिप कार्ड का वाहन चलाकर अपने जीवन भरण पोषण कर रहा था इसके सूचना मिलते ही परिजन रो-रो कर बुरा हाल हो गया है उक्त जानकारी पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने मोबाइल वाणी संवाददाता को दिए।