झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि भ्रष्टाचार की नीतियां आज हमारे देश में प्रचलित हैं। सिस्टम में ऊपर से लेकर नीचे तक सभी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है। मूर्ति के अनावरण के बस कुछ महीनों के बाद गिर जाने की बात सामने आ रही है। हमारे देश में सरकारी नीतियां,कार्यक्रम या योजनाएं आती हैं, तो लोगों का भ्रष्टाचार कहीं न कहीं उसमें शामिल होता है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री आईजी,डीआईजी,एस पी,डीसी,इत्यादि सभी विभागीय प्रशासनिक अधिकारी इसमें शामिल होते हैं। सरकार बनाने वाले लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें दबाने का काम करते हैं। जनता डर से भ्र्ष्टाचार के खिलाफ खुलकर बात नही करना चाहती है।