झारखंड राज्य के हजारीबाग जिला के मोबाइल वाणी संवाददाता गीता सिंह जानकारी दे रही हैं कि बुंडु पंचायत के नव प्राथमिक बूचाडीह विद्यालय का केरेडारी प्रमुख ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों को दो दिनों से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है।इसके साथ ही बच्चों को मेन्यू के हिसाब से खाना भी नहीं दिया जा रहा है।इसके साथ ही स्कूल का शौचालय और रसोई घर भी जर्जर है।बच्चों से बात करने पर पता चला कि बच्चों को सप्ताह में तीन दिन फल और अंडा भी नहीं दिया जाता है।प्रबंधक समिति के अध्यक्ष और सचिव ने जानकारी दी की तकनिकी कमियों के कारण दो दिन से बच्चों को भोजन नहीं दिया जा रहा है।इस स्कूल में 47 बच्चें पढ़ते हैं। प्रमुख ने स्कूल के प्रधानध्यापक और सचिव को हिदायत देते हुए कहा कि बच्चों को हर रोज मेन्यू के अनुसार खाना दें। इसके साथ ही जर्जर शौचालय और रसोई घर को भी जल्द ठीक करवायें