झारखण्ड से नागेंद्र महतो कार्यक्रम मेरा मुखिया कैसा हो के तहत पंचायत जोबरग्राम ऊंचाघाना के निवासी नारायण महतो से चर्चा कर रहे हैं। वे बताते हैं कि जनता से जुड़ कर काम करने ,विकास के पथ पर कार्य करने ,जनहित के लिए सोचने की क्षमता रखने वाले को ही मुखिया बनना चाहिए। मुखिया को पंचायत चुनाव के दौरान वार्ड सदस्यों के साथ समन्वय बनाने एवं सरकारी योजनाओं का पूरा ज्ञान होना जरुरी है। हमें वैसे मुखिया की जरूरत है जो जनता में लोकप्रिय व जनता से जुड़ कर काम करे।