आदर्श पंचायत जरबा के कोरिइनटिन सेंटर में मजिस्ट्रेट बरगद पेड के निचे रहने पर मजबूर। चरही :- आदर्श ग्राम जरबा का कोरिइनटिन सेंटर के मजिस्ट्रेट बरगद पेड़ के नीचे रहने पर मजबूर। बताया जाता है कि प्रवासी मजदूर दुसरे प्रदेश से आए 14 दिनों के लिए कोरिइनटिन किया गया है पिछले एक सप्ताह से छह पुरूष रह रहे हैं और उनलोगों को देख रेख के लिए एक मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया गया है। उनको रहने के लिए सेंटर में जगह नही है। और इस चिलचिलाती धूप में एक बरगद पेड के रहने पर मजबूर है ग्रामिनो का कहने के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी नितू सिंह ने बिधी व्यवस्था के लिए जरबा पंचायत के पंचायत सचिव चिंतामणि राम को सारे जिम्मेदारी दिया गया है लेकिन खुद पंचायत सचिव अपने क्षेत्र में नहीं रहते हैं जिससे ग्रामीणो लोगों अंदर काफि नराजगी चल रहा है।